Cashless Treatment
Book an Appointment
Call Now
9501116997
Whatsapp
9501116997

लेज़र सर्जरी को मोतियाबिंद के इलाज के लिए सबसे सर्वोत्तम क्यों माना जाता है ?

Loading

आंखों में मोतियाबिंद होना एक सामान्य बीमारी मानी जाती है, जिससे पीड़ित व्यक्ति के आंखों की दृष्टि में धुँधलापन आने लग जाता है | आंखों में मोतियाबिंद की समस्या को पूरे विश्व भर में अंधेपन होना के सबसे बड़ा कारण माना गया है | मोतियाबिंद की समस्या से अधिकतर पीड़ित लोग बुजुर्ग ही होते है, लेकिन किसी कारण आंखों में चोट लगने से या फिर किसी अन्य कारणों से भी लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की समस्या उत्पन्न हो सकती है |

मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर हरिंदर मित्रा का यह कहना है की मोतियाबिंद का इलाज के लिए बाज़ार में किसी भी तरह के दवाएं और आई ड्राप उपलब्ध नहीं है, इस समस्या का केवल एकमात्र इलाज सर्जरी है | वैसे तो मोतियाबिंद के इलाज के लिए कई तरह की सर्जरी की जाती है | लेकिन लेज़र सर्जरी को ही मोतियाबिंद के इलाज के लिए सबसे सर्वोत्तम माना जाता है | ऐसा इसलिए क्योंकि लेज़र सर्जरी एक एडवांस तकनीकी प्रक्रिया है, जिसके सफल होने का अवसर 100 प्रतिशत होता है और सर्जरी से मरीज़ को किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव से गुज़ारना नहीं पड़ता |  आइये जानते है किन कारणों से लेज़र सर्जरी को मोतियाबिंद का सबसे सर्वोत्तम इलाज कहा जाता है :- 

  1. इस सर्जरी में लेज़र एनर्जी का उपयोग किया जाता है |  
  2. सर्जरी के तुरंत बाद मरीज़ की दृष्टि साफ़ हो जाती है और उसे अच्छे से और साफ़-साफ़  दिखने लग जाता है | 
  3. यह सर्जरी केवल एक दिन में ही हो जाती है |   
  4. इस सर्जरी में किसी भी तरह के कट और टांके लगाने को ज़रुरत नहीं पड़ती | 
  5. जोखिम कारक का खतरा बिलकुल भी नहीं होता | 
  6. सर्जरी के दौरान ब्लीडिंग और दर्द का अनुभव मरीज़ को बिल्कुल भी नहीं होता | 
  7. सर्जरी के बाद मरीज़ बहुत जल्द रिकवर कर जाता है |  
  8. इस सर्जरी के परिणाम बहुत अच्छे और संतोषजनक होते है | 

यदि आप में कोई भी व्यक्ति आंखों में मोतियाबिंद की समस्या से पीड़ित है और स्थायी रूप से इलाज करवाना चाहते है तो इसमें मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के पास ऐसे लेटेस्ट तकनीक और नए उपकरण मौजूद है और इस संस्था के सभी डॉक्टर ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 26 सालों से मोतियाबिंद की समस्या से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर रहे है | 

इसलिए परामर्श के लिए आज ही मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर नामक वेबसाइट जाएं और आपकी अप्पोइनेन्ट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट में दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |   

Contact Us