मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से सफलतापूर्वक मिले लासिक लेजर के बारे में बताते हुए एक मरीज़ ने यह कहा की उनका नाम मिस एनिमा सुष्मित है और ऑस्ट्रलिया से फगवाड़ा, मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर में वह अपनी आँखों से जुड़ी समस्या का इलाज करवाने के लिए आये थे | दरअसल उन्हें काफी समय से आँखों में लगे चश्मों के कारण कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था |
इसलिए वह विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया से फगवाड़ा अपने लासिक लेज़र सर्जरी को करवाने के लिए ही आये थे | उन्होंने लासिक लेज़र सर्जरी, मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर के डॉक्टर अक्षय मित्रा के सुझाव पर ही करवाई थी | इस संस्था में उनका बहुत अच्छे और सटीक तरीकों से इलाज किया गया, और सर्जरी पूर्ण रूप से सफतापूर्वक हुई | इस सर्जरी के बाद मिले परिणाम से वह बहुत खुश और इस संस्था के डॉक्टर अक्षय मित्रा और हॉस्पिटल में मौजूद पूरे स्टाफ मेंबर का शुक्रिया करना चाहते है | इसके साथ ही वह अब सभी को यही सलाह देने चाहते है की यदि कोई भी व्यक्ति आंखों से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या से गुजर रहा है तो वह अपना इलाज मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर से ही करवाएं |
इससे जुड़ी अधिक जानकरी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनके पोस्ट की हुई है |
यदि आप भी आंखों से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या से गुजर रहे है और स्थायी रूप से इलाज करवाना चाहते है तो इसमें मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर की वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्प्पोइन्मेंट को बुक कराएं | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |