मोतियाबिंद सर्जरी एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें आंखों के ख़राब हुए लेंस को हटाकर, उसकी जगह पर कृत्रिम लेंस को लगा दिया जाता है | इस सर्जरी की प्रक्रिया के दौरान मरीज़ को किसी भी प्रकार के दर्द से गुजरना नहीं पड़ता है | यह सर्जरी को करवाने की आवश्यकता तब पड़ती है, जब मोतियाबिंद आपको आपके सामान्य कार्य को करने में बाधा डालता है | मोतियाबिंद की सर्जरी को करवाने के बाद लोगों की दृष्टि 97 प्रतिशत तक ठीक हो जाती है और अधिकांश लोगों को किसी भी तरह की जटिलता से गुजरना नहीं पड़ता | आइये जानते है मोतियाबिंद सर्जरी को विस्तारपूर्वक से :-
मोतियाबिंद सर्जरी क्या होता है ?
मित्रा आई हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर हरिंदर मित्रा ने यह यह बताया की बढ़ती उम्र के साथ-साथ आंखों की दृष्टि का कमज़ोर होना स्वाभाविक हो जाता है, जिसकी वजह कई लोगों आंखों से जुडी कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ जाता है | उन्ही में से एक है मोतियाबिंद, जिससे दुनियाभर में अधिकतर लोगों को प्रभावित हो रहे है | हालाकिं मोतियाबिंद का इलाज सर्जरी के माध्यम से किया जा सकता है, लेकिन समय रहते इस समस्या का पहचान करना बेहद महत्वपूर्ण होता है | आइये जानते है मोतियाबिंद के मुख्य लक्षण और कारण क्या है :-

मोतियाबिंद के मुख्य लक्षण
- आंखों की दृष्टि में धुंधलापन आना
- आंखों की रौशनी के चारों ओर प्रभामंडल या फिर चमक दिखाई देना
- कभी-कभी दोहरी दृष्टि का दिखना
- वस्तुओं का रंग भूरा या फिर पीला दिखाई देना
- आंखों में तीव्र दर्द होना
- आंखों में लालिमा या फिर सूजन का आना आदि |
मोतियाबिंद के मुख्य कारण
- बढ़ती उम्र
- अनुवांशिक कारणों से
- डायबिटीज की समस्या
- धूम्रपान के सेवन से
- पोषक तत्वों की कमी होने से
- कुछ चिकित्सा स्थिति के कारण
- उच्च रक्त स्राव होने से
- जीवनशैली से जुड़े कुछ कारकों की वजह से आदि
मोतियाबिंद से जुड़े कुछ ऐसे संकेत जो करता है, मोतियाबिंद की सर्जरी को करवाने का इशारा
- धुंधली दृष्टि :- मोतियाबिंद के कारण पीड़ित व्यक्ति की दृष्टि धीरे-धीरे धुंधली होने लग जाती है | जिसकी वजह से उस व्यक्ति को पढ़ने, वाहन को चलाने और रोज़ाना गतिविधियों को करने में काफी परेशानी होती है | यदि आप भी ऐसी परिस्थिति से गुजर रहे है तो इसे नज़रअंदाज़ बिलकुल भी न करें और तुरंत नेत्र चिकित्सक के पास जाये और इसके इलाज की प्रक्रिया को शुरू करवाएं |
- दोहरी दृष्टि का दिखाई देना :- मोतियाबिंद होने के कारण मरीज़ को दोहरी दृष्टि का अनुभव हो सकता है, जिसमें आपको एक वास्तु की दो छवियां दिखाई दे सकती है | ऐसा तब होता है जब धुंधला लेंस परामर्श पर ठीक से केंद्रित करने में असमर्थ हो जाता है, तो यह एक से अधिक छवियां को बनाना शुरू कर देता है | जिसकी वजह से भी आपको मोतियाबिंद के इलाज के लिए सर्जरी को करवाने की आवश्यकता पड़ सकती है |
- प्रकाश के प्रति संवेदनशील होना :- मोतियाबिंद से पीड़ित व्यक्ति को तेज़ रौशनी वाले वातावण से असुविधा या फिर आंखों में दर्द का अनुभव हो सकता है | यह मोतियाबिंद की स्थिति गंभीर होने के संकेत होते है, क्योंकि आंखों की दृष्टि धुंधली होने के कारण, यह प्रकाश को ठीक से छान नहीं पाती, जिसकी वजह से उस व्यक्ति को प्रकाश के प्रति संवेदनशील होने लगता है और सिरदर्द या फिर आंखों में तनाव जैसी समस्या से गुजरना पड़ जाता है |
- रंगों का फीका या फिर पीला दिखाई देना :- मोतियाबिंद होने के कारण पीड़ित व्यक्ति को किसी वस्तु का रंग फीका या फिर पीला दिखाई दे सकता है | ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब धुंधला लेंस रौशनी के कुछ तरंगदैर्घ्य को अवशोषित करने लग जाता है | जिसकी परिणामस्वरूप रंग स्पेक्ट्रम विकृत होने लग जाता है |
मोतियाबिंद से जुड़े और भी ऐसे कई तरह के संकेत होते है, जिसका वजह से मोतियाबिंद की सर्जरी को करवाने की आवश्यकता पड़ सकती है | लेकिन सर्जरी को करवाने की सलाह केवल आपको नेत्र विशेषग्यता द्वारा ही दिया जाता है |

मोतियाबिंद सर्जरी से कौन-कौन से लाभ प्राप्त हो सकते है ?
- सर्जरी के बाद बेहतर दृष्टि प्राप्त होती है |
- चश्मे और कांटेक्ट लेंस से मुक्ति मिल जाती है |
- दर्द का अनुभव बिलकुल नहीं होता |
- जटिलताएं काफी कम कर देता है |
- चोट की संभावना काफी कम हो जाती है |
- रंग काफी चमकीले दिखाई देने लग जाता है, आदि |
यदि आप में कोई भी व्यक्ति मोतियाबिंद की समस्या से जूझ रहा है और स्थायी रूप से अपना इलाज करवाना चाहते है तो इसमें मित्रा आई हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर हरिंदर मित्रा पंजाब के सर्वश्रेष्ठ ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में से एक है, जो पिछले 26 वर्षों से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही मित्रा आई हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जेईन और अपनी अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |