आंखों की एलर्जी होने के मुख्य लक्षण और कारण क्या है ?

Loading

आंखें शरीर का एक संवेदनशील अंग होता है, जो प्रत्येक व्यक्ति के दैनिक जीवन में अपनी एहम भूमिका को निभाने का कार्य करते है | यदि आपकी आंखें किन्ही कारणों से प्रभावित हो गयी है तो इसकी वजह से आपके पूरे दिनाचार्य पर बुरा असर पड़ सकता है | आज के दौर में व्यक्ति अपनी कामो इतना व्यस्त हो गए है की अपना ठीक ढंग से ख्याल नहीं रख पाते है | जिस कारण उन्हें कई तरह के परेशानियों से गुजरना पड़ जाता है, जिनमें से एक है आंखों की एलर्जी होना | 

आंखों की एलर्जी एक किस्म की ऐसी समस्या है, जिससे पीड़ित व्यक्ति की आंखें काफी लाल हो जाती है और इसके साथ ही आपके आंखों में काफी खुजली होने लग जाता है | कई मामलों में आंखों में खुजली होने के साथ-साथ आंखों से पानी का रिसाव भी निकलने लग जाता है | ज्यादातर मामलों में यह समस्या मौसम के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित करती है | लेकिन दूषित पर्यावरण, प्रदुषण और औद्योगीकरण से भी आंखों की एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है | 

यदि आप भी ऐसी परिस्थिति से गुजर रहे है तो आंखों से संबंधित एलर्जी सबसे अधिक परेशान कर सकती है | आइये जानते है आंखों की एलर्जी को विस्तारपूर्वक से :- 

आंखों की एलर्जी क्या है ? 

सामान्य तौर पर आंखों की एलर्जी एक किस्म की ऐसी समस्या है, जो हानिरहित पदार्थों के जाने से उत्पन्न होता है | इसके अलावा कई तरह की दवाएं और कॉस्मेटिक संबंधित प्रोडक्ट भी आंखों की एलर्जी होने का कारण बन सकती है | धूल, पालतू जानवर के रुसी, धूम्रपानं का धुआं और आग का धुआं से भी आंखों की एलर्जी होने के जोखिम कारक को बढ़ावा देता है | आइये जानते है आंखों की एलर्जी होने के मुख्य लक्षण और कारण क्या है :-  

आंखों की एलर्जी के मुख्य लक्षण 

  • आंखें लाल या फिर गुलाबी दिखने लग जाती है 
  • आंखों से पानी के रिसाव का लगातार आना 
  • आंखों में पलकों में खुजली होना 
  • आंखों का सूज जाना 
  • आंखों में दर्द और जलन होना 
  • सिरदर्द होना 
  • आंखों में रोशनी के प्रति संवेदनशील होना     
  • आंखों में कुछ होने का या फिर कुछ चुभने का बार-बार महसूस होना आदि  

आंखों की एलर्जी होने के मुख्य कारण 

  • पराग 
  • धूल के कणों के आंखों में जाना से 
  • पालतू जानवरों की रूसी से 
  • फफूंद के बीजाणु 
  • कुछ दवाओं से पड़े दुष्प्रभाव 
  • कॉस्मेटिक के प्रोडक्ट्स 
  • मोल्ड आदि 

आंखों की एलर्जी से कैसे पाएं निदान ? 

एलर्जी को उत्पन्न करने वाले पदार्थों से आंखों को दूर रखने से, आंखों को एलर्जी होने से बचाया जा सकता है | लेकिन अगर आंखों की एलर्जी मौसम में बदलाव या फिर किसी प्रकार के दुष्प्रभाव से उत्पन्न हुआ है तो घरेलू उपचार को अपनाने के बजाए, बेहतर यही है की किसी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं, ताकि इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके, क्योंकि स्थिति गंभीर होने पर यह आगे जाकर बहुत बड़ी बीमारी के होने का कारण भी बन सकती है |   

यदि आप में से कोई भी व्यक्ति आंखों की एलर्जी से जूझ रहा है और इलाज करवाना चाहते है तो इसमें मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इस संस्था में मौजूद डॉक्टर्स पंजाब के सवर्श्रेष्ठ ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में से एक है, जो पिछले 26 वर्षों से आंखों की समस्या से पीड़ित व्यक्तियों का सटीकता और स्थायी रूप से इलाज कर रहे है, इसलिए परामर्श के लिए आज ही मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके आलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |   

Contact Us