Transformative Eye Surgery Experience at Mitra Eye Hospital

डॉक्टर हरिंदर मित्रा से जाने लेसिक लेज़र सर्जरी को करवाने की सही उम्र कौन-सी होती है ?

Loading

मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लेसिक लेज़र सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में डॉक्टर हरिंदर मित्रा ने बताया की उनके पास मरीज़ अक्सर उनसे यह सवाल ज़रूर पूछते है की लेसिक लेज़र सर्जरी को करवाने के लिए सही उम्र कौन-सी होती है, तो यदि किसी व्यक्ति की उम्र 18- 20 साल की है और आँखों के चश्मों का नंबर पिछले छह महीने या फिर एक साल से स्थिर है तो वह लेसिक लेज़र सर्जरी को करवा सकता है |

अब अगर बात करें की 18-20 साल के व्यक्ति को ही क्यों लेसिक लेजर सर्जरी को करवाने का सुझाव दिया जाता है, तो सामान्य रूप से 18-20 साल तक किसी भी व्यक्ति का आँखों के चश्मों का नंबर बढ़ भी सकता है, इलसिए जब तक उस व्यक्ति के आँखों का चश्मों का नंबर स्थिर नहीं हो जता तब तक उस व्यक्ति लेसिक लेज़र सर्जरी का सुझाव नहीं दिया जाता | यदि चश्मों का नंबर पिछले छह महीने या फिर एक साल से स्थिर है तो वह व्यक्ति लेसिक लेज़र सर्जरी को करवा सकता है | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लेसिक लेज़र सेंटर के यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | 

इस संस्था के पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की बेहतरीन टीम है, जो लेसिक लेज़र सर्जरी के माध्यम से आपको चश्मों से छुटकारा दिला सकते है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लेसिक लेज़र सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |

Contact Us