मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से सफलतापूर्वक मिले इलाज के बारे में बताते हुए एक मरीज़ ने यह कहा की उनका नाम मिस्टर सुभाष चन्द्र है और मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर में वह अपने आँखों का ऑपरेशन करवाने आए थे | इस संस्था के डॉक्टर हरिंदर मित्र ने उनका ऑपरेशन बहुत स्थायी रूप से और सफलतापूर्वक किया है और साथ ही डॉक्टर ने इस ऑपरेशन के दौरान उनकी आंखों के लेंस को भी बदला है |
इस ऑपरेशन से मिले परिणाम से वह बहुत संतुष्ट है और उनकी दृष्टि पहले के तुलना में काफी बेहतर हो गयी है | अब वह पूर्ण रूप से ठीक हो गए है | इस संस्था की एक और खास बात यह है कि यहाँ का पूरा स्टाफ काफी मददगार है, जो विनम्रता से हर मरीज़ की सहायता करते है | इसलिए वह डॉक्टर हरिंदर मित्रा और उनकी संस्था में मौजूद पूरे स्टाफ मेंबर का शुक्रिया करना चाहते है | यदि कोई भी व्यक्ति आंखों से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या से गुजर रहा है तो उनकी सलाह यही है की वह अपना इलाज मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर से करवा सकते है |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | यहाँ आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |
यदि कोई भी व्यक्ति आंखों से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या से गुजर रहा है तो इलाज के लिए आप मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की बेहतरीन टीम है, जो इस समस्या का इलाज करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |