डॉक्टर अक्षय मित्रा ने दी लेज़र कैसीन ब्लेड फ्री मोतियाबिंद सर्जरी के बारे में संपूर्ण जानकारी

डॉक्टर अक्षय मित्रा ने दी लेज़र कैसीन ब्लेड फ्री मोतियाबिंद सर्जरी के बारे में संपूर्ण जानकारी

मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर के सीनियर कंसलटैंट डॉक्टर अक्षय मित्रा ने अपने यूट्यूब चैंनले में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया की मोतियाबिंद से पीड़ित मरीज़ों में से कुछ मरीज़ ऐसे भी होते है, जो मोतियाबिंद से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी तो करवाना चाहते है लेकिन उन्हें ब्लेड से काफी दर लगता है, जिसके चाहते वह ब्लेड फ्री सर्जरी की मांग रखते है और इस सर्जरी के बाद सर्वोत्तम सर्जरी की उम्मीद भी रखते है |

ऐसे में उन मरीज़ों को लेज़र बेस्ड कैटरेक्ट सर्जरी की सलाह दी जाती है | यह सर्जरी पूरी तरह से लेज़र पर आधारित होती है और इससे आसानी से मोतियाबिंद की सर्जरी की जा सकती है | लेकिन इसके बाद आये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत कम लोगों को पता है, जो सिर्फ मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर में ही उपलब्ध है | आपको बता दे की इस टेक्नोलॉजी की भी नयी एडवांसमेंट आ गयी है जिसे कैसिनी बेस्ड ब्लेड फ्री कैटरेक्ट सर्जरी के नाम से भी जाना जाता है | यह मोतियाबिंद की सर्जरी को ब्लेड फ्री करने के साथ-साथ इसके एक और कदम तक आगे लेकर जाने का काम करता है, जहां पहले इस सर्जरी के रोबोटिक कैटरेक्ट सर्जरी कहा जाता है, लेकिन अब यह एक फुल्ली रोबोटिक कैटरेक्ट सर्जरी कंबाइन मशीन कैटेगरी में शामिल हो गयी है | 

एक ब्लेड फ्री सर्जरी की तुलना में इस मशीन से हुए सर्जरी से मरीज़ को काफी अच्छा परिणाम मिलता है और साथ ही यह सर्जरी के दौरान आंखों में किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है और साथ ही इससे हुए सर्जरी के बाद चश्मे की डिपेंडेंसी बहुत कम हो जाती है | 

यदि आप भी आंखों में मोतियाबिंद की समस्या से पीड़ित हो और ब्लेड फ्री सर्जरी करवाना चाहते है तो इसमें मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर आपकी संपूर्ण रूप से मदद कर सकता है | मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर एकलौती ऐसी संस्था है जहाँ फुल्ली रोबोटिक कैटरेक्ट सर्जरी का उपयोग कर मोतियाबिंद की सर्जरी की जाती है | इस संस्था के सीनियर कंसलटैंट डॉक्टर अक्षय मित्रा ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट्स है जो इस सर्जरी से पहले और इस सर्जरी के बाद सही मार्दर्शन देने में आपकी मदद कर सकते है | इसलिए आज ही मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है, यहाँ आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |     

Contact Us