Conventional surgery in Punjab

आँखों में मोतियाबिंद समस्या होने का पता कैसे लगाया जा सकता है ?

मोतियाबिंद की समस्या नेत्र से जुड़ी गंभीर समस्याओं में से एक है जिसमे आँखों के लेंस के कई क्षेत्र में धीरे-धीरे धुंधलापन आने लगता है | ज्यादातर यह समस्या आँखों में बढ़ते उम्र से हो रहे बदलाव के कारणों से जुड़े है, जो 40 की दशक के बाद शुरू हो जाती है | कई अन्य मोतियाबिंद समस्या ऐसे भी होते है जो किसी चोट के लगने, रेडिएशन की ट्रटमेंट, सूरज की अल्ट्रावायलेट रेस से होने वाले नुक्सान और स्टेरॉयड की दवाओं के इस्तेमाल करने से भी हो जाते है |  

मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर के सीनियर कंस्टलटेंट डॉक्टर हरिंदर मित्रा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के द्वारा यह बताया की मोतियाबिंद आँखों की लेंस पर धीरे-धीरे विकसित होता है, इसलिए कई मामलो में आपको इस बात का पता ही नहीं चलता की आपको मोतियाबिंद की समस्या है |  यह समस्या बढ़ने पर आपकी लेंस में मौजूद प्रोटीन टूटने लग जाता है और यह आपस में चिपकने लग जाते है, इसके साथ दृष्टि संबंधी समस्या उत्पन्न हो जाती है | अगर सही समय पर इलाज न किया गया तो यह आगे जाकर अंधेपन जैसी बीमारी का कारण बन सकता है | आइये जानते है मोतियाबिंद समस्या होने का पता कैसे लगाए :- 

  • रोशनी के आसपास प्रभामंडल का दिखाई देना :- इसका अनुभव आप रात को गाड़ी चलते समय कर सकते है | कैमरा की तरह आपका लेंस भी, आपकी आँखों को भी छवि को ठीक ध्यान केंद्रित करने के लिए एक स्पष्ट लेंस की आवश्यकता होती है | जब मोतियाबिंद की समस्या उत्पन्न हो जाती है, तब यह आँखों में प्रवेश होने वाले रौशनी को बिखरने का कारन बन जाता है | इस वजह से आपका मस्तिष्क इससे रौशनी के आसपास बनने वाले प्रभामंडल के रूप में समझता है | 
  • धुँधली दृष्टि दिखाई देना :- कुछ लोगों को दृष्टि के मध्य भाग में धुँधला क्षेत्र की तरह दिखाई देने लगता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्राकृतिक लेंस में मौजूद प्रोटीन बादल का रूप धारण कर लेते हैं, जिस वजह से आपकी आंख में प्रवेश होने वाले प्रकाश को ठीक से केंद्रित करने में दिक्कत आती है और इससे आपकी दृष्टि धुँधली हो जाती है | 
  • दोहरी दृष्टि का दिखाई देना :- आपको ध्यान केंद्रित करते समय दोहरी दृष्टि का अनुभव हो सकता है | यदि आप इस बात का पता लगाना चाहते है की आपको मोतियाबिंद  की समस्या है कि नहीं इसके लिए आप एक बार में एक आँख को बंद करके देखें, यदि दोहरी दृष्टि बन रही है तो यह मोतियाबिंद की समस्या होने का संकेत हो सकता है | 

यदि आप इस समस्या से जूझ रहे है या फिर इस समस्या इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर से परामर्श कर सकते है, यहाँ के डॉक्टर हरिंदर मित्रा ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट है जो इस समस्या को कम करने आपकी मदद कर सकते है |

Contact Us