Cashless Treatment
Book an Appointment
Call Now
9501116997
Whatsapp
9501116997
Blurred background with man experiencing eye discomfort, eye care at Punjab LASIK center.

आँखों में पड़ने वाली धूल-मिट्टी बन सकती है, इन नुकसानों का कारण, जाने डॉक्टर से 

Loading

जैसे हम अपने शरीर के बाकी अंगों का ध्यान काफी अच्छे तरीके से रखते हैं, तो बिलकुल उसी तरह, अपनी आँखों का भी ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, क्योकि आँखें हमारे शरीर और हमारी जिंदगी का वह अनमोल हिस्सा होती हैं, जिसकी वजह से हम दुनिया के सभी नज़ारों को देख पाते हैं और उन अच्छी चीजों का अहसास कर पाते हैं, जो हमको ख़ुशी प्रदान करती हैं। और आज के समय में लोगों में सबसे बड़ी समस्या इसी की ही बनी हुई है, कि उनमें आँखों से सम्बंधित कई तरह की समस्यायों को देखा जा रहा है, जैसे कम दिखाई देना, धुंधला दिखना और आंखों में लालिमा आना आदि। इस तरह की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रहीं हैं। कई बार ऐसा होता है, कि एक व्यक्ति के प्रदूषण के संपर्क में आने से आंखों में धूल-मिट्टी चली जाती है, जो सेहत संबंधी समस्याओं का सबसे बड़ा कारण बन सकता है। यह सच है, कि आंखों में धूल जाने से न सिर्फ एलर्जी होती है, बल्कि कई बार इससे व्यक्ति ठीक से देख भी नहीं पाता। 

अगर आपकी आँखों में धूल-मिट्टी के कण चले गए हैं, तो आपको इसे बिल्कुल भी नजर -अंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपको कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए इस लेख के ज़रिए डॉक्टर से जानें कि इस से किस तरह के नुकसान हो सकते हैं।

आंखों में धूल-मिट्टी जाने पर क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं?

1. आंखों में लालिमा 

पैदल चलते वक्त और किसी वाहन पर जाते वक्त हमारी आँखें अक्सर ही धूल-मिट्टी के संपर्क में रहती हैं, जिससे कि आंखों को काफी ज्यादा नुकसान होता है, उदाहरण के लिए, अगर धूल-मिट्टी आँखों में चली जाए, तो इसका सीधा असर आँखों में लालिमा के रूप में देखा जा सकता है। हवा में मौजूद प्रदूषण या हानिकारक कण आँखों में सूजन पैदा कर सकते हैं। यह सूजन और लालिमा लंबे समय तक रह सकती है। इसके लिए आप धूल-मिट्टी निकालने या फिर गंभीर होने पर डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। 

2. आंखों में जलन होना 

कई बार, कुछ भी करते वक्त हमारी आँखों में जलन होने लगती है, जिसका एक बड़ा कारण आँखों में धूल और गंदगी का गिरना होता है। कई बार ऐसा होता है, कि आंखों में धूल के साथ-साथ केमिकल भी जा सकते हैं, जिसकी वजह से आँखों में जलन और बर्निंग सेंसेशन भी हो सकती है। दरअसल, इस तरह की स्थिति में आंखों पर खुजली न करें। 

3. आंखों में खुजली होना 

अक्सर हमारी आँखें किसी न किसी चीज से प्रभावित हो जाती हैं, जिसकी वजह से आँखों में तेज़ खुजली होने लग जाती है। आम तौर पर, कई बार आँखों में खुजली का एक बड़ा कारण आँखों में धूल का जमा होना भी होता है। दरअसल, आँखों में धूल जमने से आँखों के ऊतकों पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। ऐसे में आपकी आँखें संवेदनशील हो सकती हैं, जिससे खुजली की समस्या हो सकती है।

निष्कर्ष:

आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें आँखों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होती हैं, जिनमें से एक प्रमुख कारण आँखों में धूल और गंदगी का जाना है। कई बार ऐसा होता है, कि प्रदूषण के संपर्क में आने से व्यक्ति की आँखों में धूल और गंदगी चली जाती है, जिससे कम दिखाई देना, धुंधला दिखाई देना, आंखों में जलन और लालिमा जैसी गंभीर समस्याएं हो जाती हैं। अगर आपकी आँखों में धूल के कण चले जाएँ, तो आपको इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, इसे तुरंत अपनी आँखों से निकाल देना चाहिए, या फिर गंभीर महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर आपकी भी आँखों में धूल-मिट्टी जाने से कोई गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, और आप इसका इलाज या फिर इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप आज ही मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लेसिक लेज़र सेंटर में जाकर अपनी अपॉइंटमेंट को बुक करवा सकते हैं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Contact Us