Cashless Treatment
मिस्टर सुरजीत सिंह ने बताया की कैसे मित्रा आई हॉस्पिटल ने किया उनका सफलतापूर्वक लेसिक आई सर्जरी

मिस्टर सुरजीत सिंह ने बताया की कैसे मित्रा आई हॉस्पिटल ने किया उनका सफलतापूर्वक लेसिक आई सर्जरी   

Loading

मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लेसिक लेज़र सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से मिस्टर सुरजीत सिंह ने यह बताया कि पिछले कई समय से वह आँखों से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे थे | कई संस्थानों में जाकर उन्होंने अपने आँखों का इलाज करवाया लेकिन स्थिति में किसी भी तरह का सुधार नहीं आ रहा था | फिर यूट्यूब वीडियो के माध्यम से उन्हें मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लेसिक लेज़र सेंटर के बारे में पता चला कि वह आँखों से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या का सफलतापूर्वक इलाज करते है | यह देखकर उन्होंने फिर यही से अपना इलाज करवाने का निर्णय लिया | 

जब वह हॉस्पिटल में पहुंचे तब उनकी मुलाकात डॉक्टर अक्षय मित्र से हुई | सबसे पहले डॉक्टर अक्षय मित्र उनकी आँखों का अच्छे से निरीक्षण किया | रिपोर्ट्स मिलने के बाद डॉक्टर ने उन्हें लेसिक लेज़र सर्जरी करवाने की सलाह दी | पहले तो सर्जरी का नाम सुनते ही उन्हें मन में डर सा बैठा गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें इस बात आश्वासन दिया की वह  सफलतापूर्वक लेसिक आई सर्जरी कर इस समस्या से छुटकार दिल सकते है | यह सुनकर उन्होंने फिर सर्जरी करवाने का निर्णय लिया | उनकी सर्जरी पूरी तरह से सफलतापूर्वक से हुई और इस सर्जरी के बाद मिले परिणाम से वह भी बहुत खुश है | 

मिस्टर सुरजीत सिंह ने यह भी बताया कि सर्जरी के बाद इस संस्था ने रिकवर होने में उनकी बहुत सहायता की है और 24/7 स्टाफ मदद करने लिए हमेशा हॉस्पिटल में मौजूद रहते है | यदि आप भी आंख से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या से गुज़र रहे है और इलाज करवाना चाहते है तो उनकी सलाह यही है की वह अपना इलाज मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लेसिक लेज़र सेंटर से ही करवाएं | 

यदि आप भी आंख से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या से गुज़र रहे है तो इलाज के लिए आज ही मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लेसिक लेज़र सेंटर नामक वेबसाइट पर जाये और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबर से सपर्क करके भी अपनी अप्पोइन्मेंट की बुकिंग करवा सकते है | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लेसिक लेज़र सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है |   

Contact Us