गर्मी का मौसम आते ही यह सिर्फ हमारे शरीर पर ही नहीं, बल्कि आँखों पर भी काफी बुरा प्रभाव डालता है | धूप में ज्यादा देर रहने यह हमारी आंखों में पसीना का चले जाना, धूल-मिट्टी के कण का प्रवेश और नींद की कमी हो जाती जिससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है | आइये जानते है आंखो से जुडी पांच ऐसे बीमारियां जिसका जाना बेहद आवश्यक है :-
गर्मियों में होने वाली आंखों से जुड़ी पांच बीमारियां :-
1. धूप की किरणों से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट रेस आँखों के लिए बहुत हानिकारक होती है, जिससे आंखों में जलन जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है |
2. कभी-कभार गर्मियों में स्विमिंग पूल या नदी में नहाने से आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जिसके चलते आंखों में खुजली होने लगती है | ऐसे स्थिति में डॉक्टर के पास जाना ही बेहतर रहेगा |
3. गर्मियों में धूल-मिट्टी और पराग कणों से आँखों में एलर्जी होना आम बात है | जिससे आंखों में लालिमा जैसे परेशानी हो है और आंखें लाल हो जाते है | ऐसी स्थिति में तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लें ताकि इस समस्या को कम सकें |
4. गर्मियों में आंखों में दर्द होना वैसे आम सी बात है, लेकिन दर्द अगर बढ़ते ही जा रहे है तो बेहतर है आप एक्सपर्ट्स से राय ले |
5. ऐसे मौसम में आंखों की पलकों के किनारे लाल सूजन आ जाती है जिसे स्टाई भी कहा जाता है, इससे गंभीर होने से पहले ही एक्सपर्ट्स से जांच करवाए |
अगर इस समस्या से जुड़ी कोई भी सलाह लेना चाहते हो तो आप मित्र आई हॉस्पिटल और लासिकलेज़र सेंटर से सकते है, इस संस्था के सभी डॉक्टर ऑप्थमलोगिस्ट में एक्सपर्ट है |