आपने कई बार यह बात तो सुना ही होगा कि आंखों को देखकर पता लगाया जा सकता है कि सामने वाले व्यक्ति के मन में क्या चल रहा है | ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें आंखों को पढ़ना आता है, जिसके वजह से वह सामने वाले व्यक्ति की पर्सनैलिटी और बहुत सी बातों का पता लगा सकते है | परन्तु क्या आपको यह बात पता है की सिर्फ आँखों को देख कर शरीर में छिपी अनेकों बीमारी का पता भी लगाया जा सकता है | आपकी आँखे आपके बारे में ऐसे-ऐसे बातों का उजागर कर सकती है, जिसका आपको ज़रा सा भी अंदाज़ा नहीं होगा | आइए जानते हैं सिर्फ आँखों में देखकर कौन सी बीमारी पता लगा सकते हैं:-
1. आँखों में कैंसर का होना
क्या आपके आँखों का रंग हरा, नीला और ग्रे है ? अगर है तो फिर आपको कैंसर जैसी समस्या हो सकती है , क्योंकि भूरी आँख की तुलना में ऐसे रंग आँख वाले व्यक्ति को कैंसर होने की सम्भावना होती है | यह एक तरह का विशिष्ट कैंसर होता है, जिसे उवैल मेलानोमा भी कहा जाता है | परन्तु यह कैंसर होने की सम्भावना बहुत कम होती है, क्योंकि अमेरिका के एक आंकड़ों के अनुसार यह समस्या सिर्फ 2500 मरीज़ों में ही पाया गया है |
2. आँखों के नीचे डार्क सर्कल का होना
आँखों के निचे डार्क सर्कल का होना या फिर कालापन आना सिर्फ त्वचा से जुड़ी परेशानियों के बारे में नहीं बताती, बल्कि यह कालापन अनेकों बीमारी के होने का संकेत भी देती है | साधारण भाषा में बात करे तो यह कालापन थाइरोइड और खून की कमी जैसी समस्या के होने का संकेत देती है |
3. आँखों में रूखापन आना
आँखों का रूखापन होना या फिर आँखों की पलकों में बार-बार खुजली होना किसी दवा से हुए साइड इफ़ेक्ट की ओर इशारा करती है | इसके इलावा यह रूखापन विटामिन ए की कमी के बारे मे भी बताता है | लगातार मोबाइल चलाने से या फिर लैपटॉप पर काम करने से भी आँखों में रूखापन आ जाता है |
4. आँखे लाल होना
अक्सर माना गया है की आँखों का लाल होना भयंकर क्रोध की निशानी है, लेकिन इससे जुड़ी परेशानी का किसी को अंदाज़ा नहीं होता | लाल आँखों का होना संक्रमण, ग्लूकोमा, आँखों में गन्दगी होने का भी परिणाम हो सकता है | अगर आराम करने के बाद भी इस स्थिति में कोई सुधर नहीं आ रहा है तो बेहतर है की आप किसी नेत्र-विशेषज्ञ के पास जाकर इस समस्या की अच्छे से जाँच करवाए |
अगर आप इस समस्या से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर इससे जुड़ी सलाह लेना चाहते तो आप मित्रा आई एंड लेज़र लासिक हॉस्पिटल से ले सकते है | इस संस्था के सभी डॉक्टर ऑप्थमलोजिस्ट में एक्सपर्ट है और इन्हे 26 सालों का तज़र्बा है |
5. आँखों में पीलापन आना
आँखों में पीलापन आना पीलिया या फिर लिवर से जुड़ी समस्या की निशानी होती है | जब भी आपकी आँखों का सफ़ेद हिस्सा पीलेपन में तब्दील हो जाये तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि कैंसर के कुछ मामले ऐसे भी होते है जिसे चेहरे और आँखों पर पीलापन आ जाता है |
6. एंडोमेट्रियोसिस
यह समस्या तब होती है जब गर्भाशय के अंदर मौजूद ऊतक बढ़ने लगते है या फिर उसके बाहर आ जाते हैं। यह समस्या प्रत्येक रूप से मूत्राशय जैसे अंगों पर हमला करता है, इस स्थिति को डीप इंफिल्ट्रेटिंग एंडोमेट्रियोसिस भी कहा जाता है। जिन महिलाओं को डीप इनफील्ट्रेटिंग एंडोमेट्रियोसिस की समस्या होती है , उनकी आँखों का रंग बाकि महिलाओं के तुलना में ज्यादा नीली हो जाती है | एक्सपर्ट्स के अनुसार आँखों के रंग को नियंत्रण करने वाले जीन डीआई का कारण बन जाते हैं।