डॉक्टर हरिंदर मित्रा ने दी आंखों के इलाज में उपयोग होने वाली एडवांस और नए तकनीकों के बारे में संपूर्ण जानकारी

डॉक्टर हरिंदर मित्रा ने दी आंखों के इलाज में उपयोग होने वाली एडवांस और नए तकनीकों के बारे में संपूर्ण जानकारी

Loading

मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर हरिंदर मित्रा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह दिखाया की कैसे नए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आंखों से जुडी गंभीर समस्याओं से पीड़ित मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है | इन उपकरणों की मदद से न केवल बीमारी के प्रभाव की कम किया जा रहा है बल्कि समस्या को जड़ से ख़तम करने की भी कोशिश की जा रही है |   

डॉक्टर हरिदर मित्रा से एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछा गया की मरीज़ की संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए और सटीक इलाज के कौन-कौन से नए टेक्नोलॉजी का उपयोग मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर में किया जा रहा है | इस पर डॉक्टर हरिंदर ने बताया कि जब भी कोई मरीज़ आंखों के इलाज के लिए आता है तो सबसे पहले उनके मन में यही सवाल आता है की इस इलाज की लागत कितनी है और हर हॉस्पिटल या फिर संस्था से उन्हें आंखों के इलाज के लिए अलग-अलग खर्चों के बारे में बताया जाता है, जिससे वह और भी कंफ्यूज हो जाते है की वह अपना इलाज कहाँ करवाएं और कौन-से हॉस्पिटल से उन्हें इलाज में संतुष्टि दे सकता है | कई हॉस्पिटल विज्ञापन के माध्यम से यह भी बताते है की उनके संस्था की फैसिलिटी बहुत अच्छी है और भी ऐसे कई बातों का दावा करते है |

 लेकिन जब भी आप किसी भी संस्था के पास अपनी आंखों का इलाज कराने जाना है या फिर कोई भी ऑपरेशन कराने जाना है, उदाहरण के लिए बात करें यदि आपने लासिक लेज़र करवाने जाना है तो आप सर्च इंजन में जा कर इस बात का पता लगा सकते है की लासिक लेज़र में कौन-से नए तकनीकों का उपयोग होता है और कौन-से ऐसे नए तकनीक आये है जिसके इस्तेमाल से आंखों से जुडी  बिमारियों का इलाज किया जा रहा है | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर  नामक यूट्यूब चैनप पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |       

यदि आप भी आने चश्मे को उतारने के लिए लासिक लेज़र सर्जरी करवाना चाहते है तो इसके लिए आप मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर हरिंदर मित्रा ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में प्रथम अन्वेषक है जो नए तकनीकों के इस्तेमाल से इलाज कर आपको चश्मों से छुटकारा दिला सकते है | इसलिए आज ही मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर की वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइनेन्ट को बुक करें, आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरो से भी संपर्क कर सकते है | 

Contact Us